लोड करके रायफल जब जीप पे सवार होते,
बांध के सापा सरते जब गबरू तेयार होते,
देखती है दुनिया छत पे चढ़के और कहती है काश हम भी बिश्नोई होते
कौन कहता है बेकार हैं बिश्नोई,
अपने आप अपनी सरकार हैं बिश्नोई,
रणभूमि में तेज़ तलवार हैं बिश्नोई,
और कुछ भी नहीं तो यारों के यार हैं बिश्नोई
फूलों की कहानी बहारों ने लिखी,
चाँद की कहानी सितारों ने लिखी,
बिश्नोई किसी कलम के मोहताज़ नहीं,
क्योंकि बिश्नोई ने अपनी कहानी कुरबानियो से लिखी
दुनिया को बिश्नोई से बहुत गिले हैं,
क्योंकि उन्हें बिश्नोई से सिर्फ जख्म और दर्द ही मिलें हैं,
लेकिन बिश्नोई भी के करें उन्हें पर्यावरण प्रेम ही विरासत में मिले हैं!
पानी में पत्थर फेंके तो लहर बन जाये,
हवा चले आग बुझाने और आग सुलगाय,
सांप, शत्रु, राक्षश कभी न मिट पाय,
अर बिश्नोई मरा जिब जानिए जिब तेराह्मी हो जाय
एक बिश्नोई......... बिश्नोई
दो बिश्नोई........... मौज
अर जिब हो जां तीन तो बनजा फौज
"साची बिश्नोई की दोस्ती, साचा बिश्नोई का प्यार ;
जो साचा हो ईन्सान, वो-ए बिश्नोई का यार."
●═══════◄►════════◄►════════●
DESTINATION FOR EVERY BISHNOI
●═══════◄►═════=══◄►════════●
होक्का पानी {चोपाल}
╔═══════════════════════╗
बिश्नोई ही मेरा धर्म
बिश्नोई ही मेरा ईमान
बिश्नोई ही मेरा करम
बिश्नोई ही मेरा स्वाभिमान
PROUD TO BE A REAL BISHNOI
╚═════════════════════════╝
2 comments:
EXCELLENT
i proud becouse i m bishoi
Post a Comment